वर्षों पुरानी जमीनी विवाद में खुनी संघर्ष, मारपीट कर महिला को किया जख्मी
रितेश हन्नी,सहरसा – जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर गंज वार्ड नम्बर-03 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के वीणा देवी नामक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। जख्मी के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी सुधीर भगत के साथ वर्षो से जमीनी विवाद चला आ रहा है इसी दौरान सुधीर भगत द्वारा जख्मी के पति जो ठेला चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उसे चदरा लाने को कहा गया नही लाने पर उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट किया। घटना के सम्बंध में सिमरीबख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि जख्मी के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।