जमीनी विवाद में चाचा ने भाभी और भतीजी को मारकर किया जख्मी
(रितेश हन्नी/सहरसा) – जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला वार्ड नम्बर 04 में राजेश मालाकार ने जमीन विवाद में अपने ही भाभी राजकुमारी देवी 35 वर्षीय और भतीजी जुली कुमारी 16 वर्षीय को पिटकर कर जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जख्मी के पति रामलखन मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी और मेरी पुत्री घर में थी।

किसी काम से हम बाज़ार आए हुए थे उसी वक्त हमारे छोटे भाई राजेश मालाकार, रंजना देवी, खुशबू देवी, बुलबुल कुमारी, मिलन कुमारी सहित अन्य ने घर मे घुसकर मेरी पत्नी सहित पुत्री को जान से मारने की नीयत से रड, लाठी, डंडा सहित अन्य हथियार से सिर पर माारकर प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी पुत्री और पत्नी को उठाकर सिमरी अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ दोनों का इलाज जारी है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिमरीबख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांचोपरान्त दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।