राजद के कुनबा बिखरने पर जदयू नेताओ ने कहा : चुनाव के पहले ही बिखर गया राजद , महागठबंधन में भी है दरार

लालू के लाल पर महागठबंधन के नेताओ का ही भरोसा नही

(सोनु शर्मा/आरा):-जिस प्रकार चुनाव का समय बिहार में नजदीक आ रहा है । उसी प्रकार नेताओ का पाला बदलने का खेल भी प्रारम्भ हो गया है । टिकट का आस लगाए नेताओ को उम्मीद के अनुरूप आश्वासन न मिलने पर अपना पाला बदल रहे है।
इसी कड़ी में राजद के कुनबा लगातार बिखर रहा है । कुछ दिन पहले राजद के 5 विधान पार्षदों ने राजद का साथ छोड़ा तो उसके कुछ दिन बाद राजद के पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । जिससे राजद का कुनबा धीरे धीरे बिखरता नजर आ रहा है । राजद को सबसे बड़ी क्षति शाहाबाद से हुई है क्योंकि पांच विधान पार्षदों में दो विधान पार्षद भोजपुर के ही हैं , वहीं पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी भोजपुर से ही हैं जिनकी पकड़ शाहाबाद के क्षेत्रों में है ।

वही महागठबंधन में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है । महागठबंधन में शामिल हम पार्टी ने खुलकर बगावत किया तो रालोसपा ने भी राजद पर निशाना साधा ।
इस पूरे प्रकरण को देखते हुए जदयू मीडिया सेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मगध प्रमंडल के प्रभारी अभय विश्वास भट्ट एवं युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा कि महागठबंधन में चुनाव से पहले ही दरार नजर आ रहा है । महागठबंधन के नेताओं को एक दूसरे पर विश्वास ही नहीं है। जिसका कारण है कि आपस में ही महागठबंधन के सभी नेता लड़ रहे हैं । वहीं राजद में लगातार टूट पर नेताओं ने कहा कि राजद चुनाव आते-आते पूरी तरीके से बिखर जाएगा और चुनाव बाद राजद का नाम लेने वाला भी बिहार में कोई नहीं बचेगा । उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत से महत्वाकांक्षी नेता हो गए हैं जो तुरंत अलग पार्टी बना कर बिहार की राजनीति कर रहे हैं जिनकी कोई जनाधार नहीं है ।
इनलोगो ने तेजश्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू के लाल पर महागठबंधन के नेताओ को ही विश्वास नही है तो जनता का क्या विश्वास होगा ।दोनों नेताओं ने कहा कि जनता का पूरा विश्वास राजग गठबंधन पर है और इस चुनाव में भी राजग गठबंधन बहुमत के साथ पुनः सत्ता में आएगी ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275