60 से ज्यादा सीरियल लैंड माइंस बरामद, मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी
संवाददाता अशोक शर्मा/गया
गया:-गया जिले के सीमावर्ती औरंगाबाद जिला में नक्सलियों ने बड़ी घटनाओं के अंजाम देने में रहे नाकाम, वही एक तरफ पूरा देश में कोरोना की वजह से त्राहिमाम मची हुई है वहीं दूसरी तरफ नक्सली इलाके को तबाह करने का मंसूबा बनाये बैठे है । बिहार के औरंगाबाद जिले की जहां अति नक्सल प्रभावित मंदनपुर थाना क्षेत्र में बसे कनौदी गांव के दक्षिण पहाड़ी इलाको में सोमवार को नक्सलियों ने 60 से अधिक लैंडमाइंस बिछाए रखा था।

उनका उद्देश्य पुलिस जवानों को नुकसान पहुचाना था परन्तु समय रहते कोबरा 205 और सीआरपीएफ 153 बटालियन ने नक्सलियों की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है ।बताते चले कि जंगली इलाको में नक्सलियों की टोह में निकले सीआरपीएफ 153 बटालियन और कोबरा 205 के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने साजिश रची थी और पहाड़ के पगडंडी में 60 से ज्यादा सीरियल लैंडमाइंस को लगाया था ।

नक्सलियों की साजिश की भनक सुरक्षा बलों को लग गई । उक्त जगह को सीआरपीएफ और कोबरा जवानों ने सील कर सभी लैंड माइंस को जप्त कर लिया है ।बताया जाता है उक्त सभी लैंडमाइंस 400 मीटर में ढाई ढाई किलो का है ।जिसे सीरियल रूप में लगाया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार भी मौजूद रहे ।