युवा क्रिकेट क्लब डेवढ़ी के फ़ाईनल मैच में पिपरा ने लालगंज को 4 विकेट से हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
(कुणाल सिंह/गड़हनी)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में युवा क्रिकेट क्लब डेवढ़ी द्वारा खेलाया जा रहा सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को फाईनल मैच पिपरा बनाम लालगंज के बिच खेला गया। जिसमे लालगंज ने टॉस जितने के बाद पहले खेलते हुए 16 ओभर में 83 रन का लक्ष्य रखा। जबाब में पिपरा क्रिकेट टीम ने बाद में खेलते हुए 11ओभर पाँच गेंद में राकेश कुमार के अच्छे बलेबाजी के बदौलत मैच 4 विकेट से जित लिया।

फाईनल मैच का उद्धाटन अगियांव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद राम ने विधिवत फीता काट कर व क्रिकेट खेल कर शुरुआत की। वही पूरा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ़ द मैच राकेश कुमार, मैन ऑफ़ द सीरीज नविन कुमार व मैन ऑफ़ द बॉलर सतेंदर पाल को दिया गया।

पुरस्कार वितरण विधायक प्रभुनाथ प्रसाद राम व टूर्नामेंट के अध्यक्ष विकास कुमार ने अपने हाथो से सभी खिलाड़ियो को मेडल,शील्ड व नकद देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वही खेल के समापन में विधायक ने सभी खेलाड़ियो व दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से स्वास्थ्य व आपसी प्रेम के साथ साथ ही सर्वांगीण विकास भी होता है।साथ ही कहा कि ये खेल पहले राजा महाराजा खेलते थे लेकिन आज सभी वर्ग व जाती धर्म के लोग खेलते है। जिससे आपसी सम्बन्ध व प्रेम बना रहता है।

वही विधायक जी ने कहा कि विकास जी के पहल से इस गांव में ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्ण संपन्न हो गया। आप लोग और अच्छे से टूर्नामेंट कराइए मेरा भरपूर सहयोग रहेगा।इस मौके पर बैजनाथ सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पांडेय,डब्लू सिंह डेंजर,राहुल सिंह,प्रदुमन सिंह,पंकज चौबे,सोनू सिंह,सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।