वीरों की भूमि रही है भोजपुर: तेजस्वी यादव
शहीद को नमन करने उनके पैतृक गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने शहीद की मां को दिया दो लाख- बोले हरदम मदद करूंगा
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)।भोजपुर वीरो की भूमि है।मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं।यहां से कई वीर जन्म लिए व देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए।राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपरोक्त बातें कही।वे रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कौरा पंचायत अंतर्गत ज्ञानपुरा स्थित शहीद के पैतृक घर पर करीब 2:50 बजे पहुंचे।यहां पहुंचने के पश्चात उन्होंने सबसे पहले दरवाजे पर सजी शहीद चंदन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शहीद की धरती को प्रणाम किया। तत्पश्चात शहीद के पिता हृदयानंद सिंह, मा धर्मा देवी,भाई देव कुमार,संजीत कुमार ,गोपाल कुमार व अन्य परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने पार्टी कोष से
शहीद चंदन की मां धर्मा देवी को दो लाख रुपये का चेक
प्रदान किया। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह काफी दुख की घड़ी है। शहीद के परिवार से मिलने व नमन करने आया हूं। राजद पूरी तरह शहीद के परिवार के साथ है। परिवार की मांग के अनुरूप सरकार को पूरी करनी चाहिए।ताकि, आने वाले पीढ़ी शहीद चंदन की कुर्बानी याद करें। चंदन कुमार देश के लिए शहीद होकर बहादुरी के काम किए हैं। इनकी वीरता से युवाओं की प्रेरणा मिलेगी।उन्होंने कुर्बानी देकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई है। जिस वीरता के साथ उन्होंने चीनी सैनिकों से लोहा लिया उसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

चीन को उसी की भाषा में देना होगा जवाब——-
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 55 साल के बाद चीन ने ऐसी हिमाकत की है। चीन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजद पार्टी इस मामले में भारतीय सेना एवं सरकार की समर्थन करती देश की रक्षा का मामला राजनीति से ऊपर है। इस मामले में विपक्ष सरकार के साथ हैं। तेजस्वी ने कहा कि वह शहीद सैनिक के घर एक नेता व जनप्रतिनिधि होने के नाते नहीं बल्कि भाई सम्मान शहीद सैनिक के माता-पिता एवं भाइयों से मिलकर अपनी ओर से व पार्टी की ओर से हर प्रकार का सहयोग का भरोसा देते आए हैं।

सरकार एक जैसा शहीद के परिवार को सम्मान दें—-
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद चंदन के गांव ज्ञानपुरा पहुंचे। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार एक जैसा शहीद के परिवार को सम्मान दे। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिवार वालों के कभी कुछ तो, कभी कुछ देती है। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की सरकार में कारगिल युद्ध में शहीद हुए हमारे भाइयों को एक जैसा सम्मान दिया गया था। सरकार एक नियम बना ले और उक्त नियम के तहत शहीद के परिवार को सम्मान मिले।

सरकार से मांगी जमीन शहीद स्मारक के लिए—–
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद चंदन के नाम पर राजद द्वारा शहीद स्मारक बनाने को कहीं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर शहीद चंदन का अंतिम संस्कार हुआ था। वहां पर परिवार वालों का मांग है कि शहीद स्मारक बने। मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सरकार जमीन का एनओसी कर देती है तो राजद अपने पार्टी फंड से उक्त स्थल पर स्मारक बनाएगा।तेजस्वी ने स्थानीय विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया को निर्देशित किया कि आपसे जितना संभव है आप अपने अस्तर से करें।

तेजस्वी को देख शहीद की मां रो पड़ी, कहां मैं भी आपका बेटा—
पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद चंदन की मां धर्मा देवी से मिले,तो उनकी मां फफक फफक कर रोने लगी। शहीद की मां को रोते देख तेजस्वी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि चंदन आपका बेटा वीर था।पूरा देश चंदन का शहादत को याद कर रहा है। तेजस्वी ने कहा कि आपके बेटे का जगह कोई और तो ले नहीं सकता। लेकिन मैं भी आपका बेटा हूं। आप हिम्मत नहीं हारे। हम सभी आपके साथ हैं।आपके हर दुख सुख में साथ रहेंगे ,तब चुप हो सकी।
गूंजता रहा शहीद चंदन अमर रहे—-
शहीद के परिजनों से मिलने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आये।तेजस्वी के आते ही पूरा गांव जवार शहीद चंदन अमर रहे के नारे से गूंज उठा। इसके पूर्व तेजस्वी यादव के रिसीव के लिए एनएच थर्टी कौरा मठिया पर घंटों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही भोजपुर पुलिस और प्रशासन भी तेजस्वी यादव को लेकर मुस्तैद रही।
कई नेताओं ने परिजन को दी सांत्वना, शहीद की तस्वीर पर चढ़ाया पुष्प—
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ भोजपुर के अलग-अलग विधानसभा के राजद विधायक भी शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, आरा विधायक डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, बड़हरा विधायक सरोज यादव,साहपुर विधायक मंटु उर्फ राहुल तिवारी,संदेश विधायक के पत्नी किरण देवी,जिला अध्यक्ष बीरबल यादव,श्याम बाबू यादव,राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह,विधायक प्रतिनिधि अजय यादव,सचिव गोरखनाथ सिंह, पूर्व जिला पार्षद सुरेश पहलवान,युवा राजद नेता मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव,आदीब रिजवी,मुन्ना यादव, मनोज कुशवाहा,अनिल सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष भोला खान,मुखिया पति हरेराम यादव सहित पार्टी के अन्य नेता शहीद चंदन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।गर्व गुस्से व गम के बीच शहीद की शहादत को नमन करने एक सप्ताह से लगा है लोगों का ताता।