नशा मुक्ति दिवस के दुसरे ही दिन भुल गए नशा मुक्ति दिवस के दिन लिए गए संकल्प

(रितेश हन्नी,सहरसा )– बीते 26 जून को जिले भर के सभी थाने में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया था। जिस दौरान सभी थानों में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने न सिर्फ स्वयं नशा से दूर रहने का संकल्प लिया था बल्कि इसके लिए दूसरे लोगों को भी दूसरे लोगों को जागरूक करने की बात कह संकल्प ली थी।

जिले के बनमा ईटहरी ओपी थाना क्षेत्र में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जिसमें जमीन विवादों का निपटारा किया जा रहा था। इसी दौरान एक पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से अंचलाधिकारी के बगल में बैठकर हथेली पर तंबाकू रगड़ते हुए एक दिन पूर्व लिए गए शपथ को चुटकी में मसल रहे थे। जबकि सार्वजनिक रूप से तंबाकू खाना राज्य में पूर्व से प्रतिबंधित है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब कानून व्यवस्था का पालन कराने की जिम्मेदारी लेने वाले पदाधिकारी ही कानून का उल्लंघन करेगें तो आम लोगों से कैसे कानून पालन करने की उम्मीद की जा सकती है। जागरूक करने से पहले स्वयं जागरूक होना आवश्यक है। उधर, इस संबंध में सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की जाएगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275