भारत लॉकडाउन की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, घबराने की जरूरत नहीं

पटना:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज बड़ी घोषणा की. उन्‍होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. 21 दिनों तक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है. इससे पहले मोदी ने 19 मार्च को राष्‍ट्र को संबोधित किया था. मोदी ने अपने पहले संबोधन में रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसका पूरे देशवासियों ने पूरा समर्थन किया थाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की । इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। उन्होंने अपील कि की 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद दुकानों पर भीड़ ना लगाए। इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी,भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो, कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है । उन्होंने लोगों से अपील की कि चाहे जो हो जाएं… घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। उन्होंने लोगों से कहा कि यह धैर्य और अनुशासन का समय है और जब तक देश में लॉकडालन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प और वचन निभाना है । मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के फैलने की श्रृंखला को तोड़ना है । आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है । प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और विशेषज्ञ भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- सामाजिक दूरी । उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना ही होगा
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सामाजिक दूरी बनाना केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक दूरी हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है। उन्होंने कहा, कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी ।

पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ,पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया । उन्होंने कहा कि बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया । एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है,जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर,एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है

गृह मंत्रालय ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के लिए दिशा-निर्देश जारी किया.
अस्‍पताल, पेट्रोल पंप, मेडिकल, राशन की दुकानें खुली रहेंगी. बिजली, गैस सेवा जारी रहेंगे. सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे. संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लोगों को परेशान नहीं होने की अपील की. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

राज्य सरकारों से अनुरोध उनकी पहली प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश के अस्‍पतालों को 15 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया. पीएम मोदी ने कहा, अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275