अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस निदान आईसीयू एण्ड ट्रॉमा सेंटर का हुआ उद्धघाटन

(रितेश हन्नी ,सहरसा) – निदान आईसीयू एण्ड ट्रॉमा सेंटर का उद्धघाटन विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरानी राइस मिल कैंपस, डॉक्टर राकेश कुमार (ईएनटी) के बगल में संपन्न हुआ। अतिआधुनिक सुविधा से संपन्न अठारह बिस्तर युक्त और दो प्राइवेट वार्ड सहित ओटी, से लैस यह आईसीयू बिहार का पहला ज़िला मुख्यालय का ट्रॉमा सेंटर होगा जो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पटना, दिल्ली, कलकत्ता के सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर से जुड़ा हुआ है। अब मरीज को सीधे वहां बैठे अति विशेषज्ञ डॉक्टर्स से परामर्श सहरसा में हीं प्राप्त हो सकेगा,इससे समय और अर्थ के साथ साथ अन्य सुविधा भी प्राप्त होगी।

सहरसा के मध्य में स्थित यह ट्रॉमा सेन्टर आने वाले समय में शहर का गौरव होगा। तमाम आधुनिक सुविधा से संपन्न यह आईसीयू समाज के सभी तबके को ध्यान में रखकर खोला गया है। सभी तरह के चिकित्सक ऑर्थो, मेडिसिन, सर्जरी, गहन रोग, गैस्ट्रो, कार्डियो, न्यूरो, सहित महिला और शिशु रोग विशेषज्ञ चौबीस घंटे उपलब्ध होंगे। जल्द हीं सीटी स्कैन और डायलिसिस सुविधा भी जुड़ जाएगा

जो इस संस्थान को और बेहतर बनाएगा। मौके पर, डॉक्टर के सी झा (प्रसिद्ध चिकित्सक ), डॉक्टर ओम प्रकाश (चेयरमैन स्वराज हॉस्पिटल), डॉक्टर राकेश कुमार (प्रसिद्ध ईएनटी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमरेन्द्र (निश्चेतक) , डॉक्टर मुरारी झा, डॉक्टर राजीव झा, डॉक्टर जे पी भारती, डॉक्टर मणिभूषण (मेडिकल कॉलेज मधेपुरा) सहित एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक और सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, इंस्पेक्टर आर के सिंह (थाना प्रभारी), एसडीओ सहरसा शंभूनाथ झा सहित मनोज ज्योतिष, मधुकांत झा, मंतोष कमल, रमन झा, दिलीप चौबे, अर्जुन चौधरी, संजय मिश्रा, किशोर खाँ, सुधीर तिवारी, राजा झा, हितेश बौआ, रौशन मिश्रा, लल्लू झा, गुंजन मिश्रा, बोआ खाँ, सोनु तिवारी, जिसांत बेग, सतेंद्र सिंह, शालिनी सिंह तोमर, निशा झा, श्री रजनीश कुमार, रौशन भगत, कुंदन तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। उक्त बातों की जानकारी अमित आनंद और अश्विनी चौबे ने दिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275