स्नान करने के दौरान कोसी नदी में लापता राजा का शव चौथे दिन मिला, परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल
(रितेश हन्नी,सहरसा) – जिले के महिषी थाना अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के कछार पर महपुरा गांव स्थित संत कारुबाबा स्थान मंदिर में गुरुवार को पूजा करने गए तीन युवकों के कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर लापता दो युवकों में से एक युवक राजा कुमार (20) का शव रविवार को घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर सलखुआ थाना के घोरमाहा गांव के समीप कोसी नदी के किनारे मिला। शव मिलते ही देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमड़ पड़ी।

शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने नदी किनारे पहुंच शव की पहचान की। लापता दूसरा युवक सावन कुमार (19) का शव गत शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के समीप से ही बरामद कर लिया था। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया था।
तीसरा युवक इंदल कुमार को घटना के दिन ही ग्रामीणों ने तैरकर बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाल इलाज के लिए महिषी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा सलखुआ व महिषी थाने को दे दी गई है। इधर राजा का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।