जलजमाव की समस्या को ले सदर एसडीओ से मिले युवा नेता, 48 घण्टा का दिया अल्टीमेटम अन्यथा अनशन करने को होंगें विवस

(रितेश हन्नी/सहरसा) – ज़िले के समस्याओं को लेकर वर्षों से संघर्षरत कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा अपने साथी रमेश दास, मुकेश झा, गौतम साहनी के साथ मिलकर ज़िले के मुख्य बाज़ार सहित कई मुख्य सड़को पर गड्ढे एवं जलजामव से निजात दिलवाने की माँग को लेकर सदर एसडीओ सम्भुनाथ झा को ज्ञापन सौंपा और उनसे जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटो के अंदर शहर के सभी गढ़े भरने का गुहार लगाया अन्यथा 29/06/2020 दिन-सोमवार से आमरण अनशन पर चले जाने की बात बोले। युवा नेता सोहन झा ने जानकारी देते हुए बताया की सहरसा ज़िला कोसी कमिशनरी है फिर भी विकास के लिए वर्षों से तरस रही है।

यहाँ के स्थानीय प्रतिनिधियों को आम जन मानस की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। सोहन झा ने बताया की बाज़ार सहित ज़िले के कई मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है सड़क में गढ़े रहने के कारण ज़रा सी बारिश होते ही गढ़ो में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना परता है गड्ढों में पानी भरे रहने के कारण लोगों को गड्ढों की गहराई का पता नहीं चल पाती है जिसके कारण लोग हादसे का शिकार होते रहते है सोहन झा ने कहा की गढ़े में गिरने से कभी-कभी लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी भी हो जाते है शहर के मुख्य बाज़ार रिफ़्यूजी कॉलोनी, बंगाली बाज़ार, गांधीपथ, बस अड्डे सहित कई मुख्य बाज़ार में जल जमाव की ऐसी भयावह स्थिति बनी हुई है की इ रिक्सा, मोटर साइकल, सहित बड़ी बड़ी वाहने भी पलट जाती है।

https://atncitynews.com/wake-administration-after-the-incident-barricating-arrangements-made-at-mahapura-ghat/

उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो से मदद की गुहार लगाई गई फिर भी अभी तक समस्या बनी हुई है ज़िलेवासियों की इस परेशानियों को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया है की अगर ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा 48 घंटों के अंदर सभी गढ़ो को भरने का काम नहीं करवाया गया तो संगठन दिनांक – 29/06/2020 दिन सोमवार से शंकर चौक मंदिर प्रांगण में आमरण अनशन करने पर विवस होंगें।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275