कोसी नदी में लापता सावन का शव तीसरे दिन मिला, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम
(रितेश हन्नी/सहरसा) – जिले के महिषी थानांतर्गत महपुरा घाट पर स्नान के दौरान गुरुवार से लापता युवक का शव शनिवार को दोपहर बाद कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम को मिला। सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड पांच निवासी सावन कुमार पासवान का शव। मौके पर पहुंचे महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सहरसा भेज दिया। ज्ञात हो कि गुरूवार को महपुरा घाट पर नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए थे।

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार शव की तलाश की जा रही थी। लोगों को पहले से ही शक था कि शव डूबने वाले स्थल पर लगे बोल्डर क्रेटिग के जाल में फंस गया होगा। शक के आधार पर महपुरा निवासी सोने लाल शर्मा ने स्वजनों की मौजूदगी में जब बांस से उक्त स्थल पर जाली को हिलाने डुलाने का प्रयास किया तो सावन कुमार पासवान का शव पानी में बहता नजर आया। जिसे कोसी में छलांग लगाकर सोने लाल शर्मा द्वारा बाहर निकाला गया। शव बरामद होते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। चारों ओर सिर्फ परिजनों के रोने की आवाज आ रही है। इस दौरान सीओ मो.अहमद अली अंसारी एवं बीडीओ परशुराम सिंह भी मौजूद रहे।