15वें वित्त आयोग की अनुशंसा को लेकर बुलाई गई विशेष बैठक
(एहराज़ अहमद/सहार):-सहार प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी की अनुशंसा पर प्रखंड मनरेगा कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। 15वें वित्त आयोग के अनुशंसा को लेकर बुलाई गई इस विशेष बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने किया। 15वें वित्त आयोग के पैसे के क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाए इसको लेकर विशेष तौर पर शामिल पंचायत प्रतिनिधियों को बैठक में जानकारी दी गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों को बैठक में 15वें वित्त आयोग के पैसे से सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार, जल संग्रह क्षेत्रों का जीर्णोद्धार, सिंचाई क्षमता वृद्धि, खेल के मैदान का विकास करने, शव दाह गृह का निर्माण, सैरातों का विकास,बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड का निर्माण को 15वें वित्त योजना के तहत कार्य करने पर बल दिया। बुलाई गई इस विशेष बैठक में अन्य पदाधिकारियों में सीओ अशोक कुमार चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरीश चंद्र चौधरी, मुखिया गोरख कुमार, राजकुमार साव,अनीता देवी,सतीश शर्मा, आशा देवी समिति सदस्यों में अनिल राय,नंदू सिंह,नवल सिंह, भोलाराम,देवंती देवी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।