बराप पंचायत में आहर उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति किए जाने पर ग्रामीणों ने मंत्री व जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत
( कुणाल सिंह/गड़हनी):-गड़हनी जल जीवन हरियाली योजना के तहत गड़हनी प्रखंड के बराप पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए आहार साफ-सफाई मानक के अनुसार नहीं कराने से किसानों में है आक्रोश। किसानों ने कहा कि संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं होती है और आहर का पुनः सफाई नहीं होता है तो किसान करेंगे आंदोलन। किसानों ने इस संबंध में लघु सिंचाई मंत्री व जिलाधिकारी भोजपुर को शिकायत पत्र भी दिया है।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा बराप गांव से मंदूरा गांव तक करीब 5 किलोमीटर लंबी आहार की उड़ा ही कराया गया है। किसानों का आरोप है कि आहार की उड़ाही मानक के अनुसार नहीं हुई है,जानकारी के अनुसार क्षेत्र से करीब 2 मीटर तक मिटटी काटना था लेकिन 1 मीटर से अधिक मिट्टी नहीं काटा गया है। किसानों की माने तो बिना मापी के ही जितना आहार का भाग बचा था। सिर्फ उसी को काटा गया है जबकि आहार की चौड़ाई अधिक है जहां दर्जनों व्यक्तियों द्वारा पेड़ लगाकर और मिट्टी भरकर अतिक्रमण किया गया है।

किसानों के अनुसार लघु सिंचाई विभाग के जेई से कई बार शिकायत की गई कि अंचलाधिकारी के माध्यम से आहर को अतिक्रमण मुक्त करा कर साफ-सफाई कराया जाए फिर भी जैसे तैसे आहर की उड़ाही कराकर ठेकेदार चला गया। इधर किसानों की शिकायत पर जनप्रतिनिधि मुखिया व सरपंच ने एक स्वर में कहा कि यदि आहार की पुनः साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त नहीं होता है,तो हम सभी आंदोलन में आपके साथ हैं।