गड़हनी के शांति नगर में जलजमाव दे रहा है संक्रामक रोगों को आमंत्रण।।
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-गड़हनी थाना क्षेत्र के शांति नगर में बरसात के पानी से हुए जलजमाव से आम जीवन है अस्त-व्यस्त।लगातार हो रही वर्षा के कारण जहां किसानों के हित के लिए फायदेमंद है तो वहीं आम जनों के लिए आफत भी बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बहुत हद तक जलजमाव से कोसों दूर हैं ग्रामीण जनता पर वही बद से बदतर जिंदगी जीने को है मजबूर शहरी चट्टी के लोग। सुख-सुविधाओं के रहते हुए भी घर के आस-पास गली मोहल्लों में बरसात का पानी हो चाहे अन्य दिन पानी का लगना आम जनों के लिए समस्या का कारण बन गया है।समय से नाले की उड़ाही नहीं होना,ग्रामीण सड़कों का ऊंचा नहीं होना, पानी का निकासी का स्थाई साधान नहीं होना, गंदगी का अंबार लगना कई कारण है। जिससे आम जिंदगी नरक बन कर रह गई है। सरकार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कि नारे तो लगा रहा है पर नारे को नजरअंदाज भी उसी लिहाजा में किया जा रहा है। जलजमाव की स्थिति में अनेकों रोगों का खुलेआम आमंत्रण दिया जा रहा है।

करोना संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष रूप में लोगों को जागरुक किया जाता रहा ऐसे में जनता का सवाल है कि क्या सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन कर लेने से ही इस संक्रमित बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
क्या जल जमाव बीमारी को आमंत्रण नहीं दे रही है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सचिव अक्षयबट्ट ओझा ने बताया कि शांति नगर मोहल्ले का मुआयना करने के पश्चात यह सत्य है कि वहां के आम जनता बहुत ही त्रस्त है उन्होंने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि स्थानीय प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से मिलकर शीघ्र से शीघ्र समस्या का समाधान करने का कोशिश किया जाएगा।