दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या की युवती पसरा मातम
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घांघर गांव में एक 20 वर्षीय युवती ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।मृत युवती जुली कुमारी रिटायर्ड फौजी मिथलेश सिंह की पुत्री है।हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। वहीं पुलिस कारण का पता लगाने में जुट गयी है। घटना शुक्रवार सुबह की है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती चाय बनाकर अपने दादा, मां, भाई व अन्य को पीने के लिए दिया था। उसके बाद सभी चाय पीकर अपने अपने कार्य में ब्यस्त हो गये।वहीं थोड़ी देर के बाद युवती ने अपने दुपट्टा को गले में फंदा बनाकर डाल दिया और घर के छत के कु़ंंडी में झुल गयी। जैसे ही युवती झुली थोड़ी देर के बाद परिजनो की नजर उस पर पड़ी। घर में परिजन लोग रोने चिल्लाने लगे।

वहीं रोने धोने की आवाज सुनकर परिजन व स्थानीय लोग जुटे।वहीं स्थानीय लोगों के मदद से युवती को झुलते देख नीचे उतारा तब तक वह अचेत हो गयी थी। घटना की सुचना सुनकर गांव के लोगो के बीच सनसनी फैल गयी। मौके पर एएसआई सुबास चंद्र घांघर गांव पहुचकर मृत युवती का शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।वहीं इस तरह की घटना के बारे मे पंचायत के मुखिया राज कुमार सिंह ने बताया कि 8-10 दिन से युवती अनाप सनाप बोल रही थी। कभी कभी बातो को बोल काफी डर जाती थी। घर में परिजनो के अनुसार सब कुछ ठीक ठाक था। घर में बड़ा भाई प्रकाश सिंह, उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चें है। घर में मां और दादा है। पिता फौज की नौकरी छोड़ कर नागपुर में दूसरा नौकरी करते है। मृतक दो बहन एक भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी। बड़े भाई का परिवार, मृतक की मां रहती है।वहीं एकाएक इस घटना से गांव व परिजनों मे मातम छा गया है।