शिक्षक संघ ने शिक्षा पदाधिकारी से की वार्ता
मांगों को लेकर शिक्षक संघ लिखेगा पत्र
शिक्षा पदाधिकारी के चेंबर में हुआ वार्ता
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु संघ के शिक्षकों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी के चेम्बर में जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर के साथ सकारात्मक वार्ता किया।इस दरमियान कई बिंदुओं पर वार्ता हुई।पंकज कुमार मंटू के मुताबिक बताया गया कि शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष कोविड-19 के दौरान क्वारंटाइन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अल्पाहार एवं भोजन के लिए उपयुक्त 350 रूपये की राशि के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

नव नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों का सर्विस बुक का संधारण प्रखंडों से मंगाकर 15 दिनों के अंदर निर्धारण कर प्रशिक्षित का लाभ दिया जाएगा।एरियर भुगतान करने पर भी सहमति व सभी तरह का एरियर भुगतान कर दिया जाएगा।गैर कोषागार शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन एक सप्ताह के अंदर बैंक भेज दिया जाएगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पुष्पा कुमारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा प्रकाश रंजन,लिपिक ओझा, संघ के जिला सचिव दुर्गेश कुमार सिंह,जगदीशपुर महासचिव सह् प्रवक्ता चन्द्रदेव कुमार सिंह,हरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।