तीन परिवारों को आपदा के तहत दी चार लाख की राशि

जगदीशपुर सीओ ने मृतकों के उत्तराधिकारी को सौंपा चेक

बीते दिनों अलग-अलग घटना में गई थी जान

(सूरज कुमार/जगदीशपुर)।जगदीशपुर आपदा प्रबंधन राहत कोष के तरफ से तीन परिवारों को को चार – चार लाख का चेक सौपा गया।जगदीशपुर सीओ जयराम प्रसाद ने टिकटी गांव निवासी रूदल कुमार तथा उसकी मां कौशल्या कुंवर के सड़क दुर्घटना मे मृत्यु के पश्चात चार लाख का चेक मृतक रूदल तुरहा के पत्नी कंचन देवी को दिया,जबकि उसके मां मृतक कौशल्या कुंवर का चेक उनका कोई उत्तराधिकारी घर पर नही रहने के कारण नही दिया जा सका।सीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे मृत कौशल्या कुवर का चेक नियमतः उनके उत्तराधिकारी छोटे पुत्र को देना है जो फिलहाल अभी विदेश सऊदिया मे है। सऊदिया से आने के बाद ये चेक उनको सौप दिया जाएगा।

वही प्रखण्ड क्षेत्र के दिउल गांव मे बीते दिनों ठनका गिरने से 17 वर्षीय पवन कुमार की मौत हो गई थी। सीओ ने मृतक के पिता दीनबन्धु पासवान को चार लाख का चेक सौपा। जबकि जगदीशपुर वार्ड नंबर 18 निवासी जनार्दन राम की मौत मंगलवार को तालाब मे डुबने से हो गई थी। सीओ जयराम प्रसाद ने आपदा राहत कोष के तरफ से मिलने वाले ये चार लाख रुपये का मुआवजा मृतक के पत्नी रमावती देवी को दिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275