30 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-गड़हनी थाना क्षेत्र से मंगलवार की देर शाम प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर शाम करीब 8 बजे छापेमारी में निकले थे। इसी दौरान शिवपुर गांव के मुसहर टोली के पास से छापेमारी कर स्व बालम मुसहर के पुत्र ढेमन मुसहर के पास से एक बड़े प्लास्टिक के गैलन में करीब 30 लीटर देसी शराब बरामद हुआ।

जिसे ग्रिफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 96/2020 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि यदि आपके आस पड़ोस में किसी भी तरह का कोई भी गैर कानूनी काम करे तो आप तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाना में करे तत्काल करवाई की जाएगी।