शहीद कुंदन के पैतृक गांव आरण पहुंचे पप्पू देव, परिजनों से मिल दिया संतावना
(रितेश हन्नी/सहरसा) :- भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख स्थित गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कुंदन के पैतृक गांव आरण पहुंचकर पप्पू देव शहीद कुंदन में चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। ततपश्चात शहीद कुंदन के परिजनों से मिले एवं संतावना दिया। शहीद कुंदन के पिता नमिन्द्र यादव को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि शहीद वीर जवान कुंदन ने सहरसा समेत बिहार को सम्पूर्ण देश में गौरवान्वित किया है। उनकी शहादत युवाओं को देश भक्ति कि याद दिलाती रहेगी। देश के लिए वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीद कुंदन पर बिहारवासियों को गर्व है। उन्होंने शहीद कुंदन के परिजनों को दो मासूम पुत्र रोशन एवं राणा को बेहतर शिक्षा दिलाने में अपनी ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मौके पर कृष्णानन्द राय, अशोक देव, सुबोध राय, ओपिन्दर दास, टुनटुन मिश्र, उत्तम कुमार, चंदन यादव, गोल्डी सहित अन्य उपस्थित रहे।