पूर्व सब इंस्पेक्टर के घरों से लाखों की भीषण चोरी

(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।स्थानीय थाना क्षेत्र के लौहर गाँव मे मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने घर की चाहरदीवारी को फांद कर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर के घर नगदी समेत लाखों रुपये का  सोना चांदी के आभूषण को चुरा लिया है । इस घटना के विरुद्ध सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जयनाथ सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के ब्यान पर स्थानीय थाना अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ चोरी गए रुपये एवं सोना चांदी के आभूषण को बरामद करने एवं चोरी की घटना में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर एवं उनके पुत्र  रात्रि पहर खाना खाने के बाद मुख्य दरवाजे के पास कमरे में सो रहे थे । जबकि उनका पुत्र छत पर डाइंग रूम में सो रहा था । इसी दरम्यान चोरों ने पीछे से लकड़ी का सीढ़ियां लगा कर नीचे में बने कमरे का ताला तथा कमरे के अंदर गोदरेज का लॉकर एवं बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग नगद चार लाख पचास हज़ार रुपये एवं सोना का चैन, अंगूठी,मांगटीका सहित विभिन्न गहने तथा चांदी का आभूषण लगभग सात लाख रुपये का समान चुरा लिया । चोरों ने सभी कीमती समान एवं नगदी रुपये निकालने के बाद अटैची तथा आभूषण के खाली डिब्बे को गाँव के बधार में फेंक दिया है । घटना की सुचना मिलते ही दलबल के साथ  स्थल पर पहुचे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कमरे की सघन जांच करने के साथ बधार में फेंके गए अटैची तथा आभूषण को डिब्बे को बरामद किया । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इस चोरी की घटना का उद्भेदन करने के साथ इसमें संलिप्त चोर लोगो की गिरफ्तारी के साथ चोरी गए समानों को बरामद करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275