पीएम मोदी : आज रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन
सेंट्रल डिस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन का एलान कर दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने अपने संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है। इस दौरान पीएम जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कड़े फैसले का एलान किया।पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है।

ये लॉकडाउन 3 हफ्तों यानी 21 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आपको बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने के लिए पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। पीएम के मुताबिक ये एक तरह का कर्फ्यू ही है, जो बहुत आवश्यक कदम है। पीएम ने कहा कि बाहर निकलना क्या होता है इसे 21 दिनों के लिए बिलकुल भूल जाएं। इस लॉकडाउन ने एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। पीएम ने कहा कि आपका सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी महामारी को आपके घर में ले आएगा। एहतियात बरतिए और अपना और अपने परिवार को सुरक्षिण रखिए।