वृक्षारोपण कर बाल छात्र छात्राओं ने पेश किया मिशाल
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-गड़हनी जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वृक्षारोपण पखवाडा पर प्रखण्ड क्षेत्र के पथार गाँव मे बाल छात्रों द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।बाल छात्रों का कहना है कि हमारी प्रकृति वातावरण प्रदुषित हो चुकी है जिससे नाना प्रकार की बीमारियाँ जन्म ले रही है साथ ही साथ समय पर बारिश भी नही होती है।पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि जीव बिमारियों के साथ जीने का आदि होता जा रहा है।जंगल झाड़ काटे जा रहे है वृक्षों की संख्या मे दिनों दिन कमी होती जा रही है और जनता बिमारी का शिकार होते जा रही है।पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तो प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है कि एक वृक्ष लगायें और उसे अपने संतान की तरह देख-भाल करें।

पर्यावरण पखवाडा पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि प्रत्येक साल कम से कम एक वृक्ष लगायेंगे और लोगों को वृक्षारोपण के लिये जागरूक भी करेंगे।इस मौके पर बाल छात्र राजीव रंजन मिश्र शीतल मिश्रा कुमार गौरव निर्भय निरंकार आलोक कुमार आदित्य यश मिश्र खुशी मिश्रा जया मिश्रा सुरभी कुमारी शाम्भवी कुमारी सहित अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।