वाहन के टक्कर से साइकिल सवार युवक जख्मी
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा थाना क्षेत्र कोइलवर बबुरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर टावर के समीप अनियंत्रित टैंम्पू वाहन ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर जख्मी हो गया।वहीं साइकिल सवार जख्मी युवक कोल्हरामपुर गांव के माधो राय के पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने साइकिल से जमालपुर से ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने घर कोल्हरामपुर लौट रहा था।उसी क्रम में कोल्हरामपुर टावर के समीप तेज गति से जा रहे टैंम्पू वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर जख्मी हो गया।

हालांकि स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी हुए युवक को निजी अस्पताल में इलाज कराइ और परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।जहाँ स्थिति बेहतर बताया गया है।आपको बता दें कि इस फोरलेन पर अनियंत्रित होकर वाहनों के परिचालन शुरू होने से आए दिन लोग सड़क दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं लेकिन पुलिस सब देखते हुए अंजान बनी रहती है।