माताजी स्वर्गीय रूपाझरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया
(कुणाल सिंह,आरा):- दिनांक – 23. 06.2020 को रूपा भवन , LIG – 72 , हाउसिंग कॉलोनी चंदवा में कुमारी अल्का ,महासचिव, राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा ( NFWT ) बिहार की पूज्यनीय माताजी स्वर्गीय रूपाझरी देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया ।

स्वर्गीय रूपाझरी देवी के तैलीय चित्र पर बलराम राम के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वर्गीय रूपाझरी देवी बलराम राम की धर्मपत्नी थी । छोटी पुत्री कुमारी अल्का , बड़े पुत्र विजय कुमार , बड़ी पुत्री रेखा कुमार , नाती चीकू , नीकु , चीटू , नतिनी रौनक , ननद कमला देवी के अलावा अन्य परिवार के सदस्य भी स्वर्गीय रूपाझरी देवी के तैलीय चित्र पर बारी – बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाववीनी श्रद्धांजलि दी।

पुण्यतिथि समारोह का आयोजन कुमारी अल्का , महासचिव , राष्ट्रीय महिला शिक्षक मोर्चा ( NFWT ) बिहार की देखरेख में सम्पन्न हुआ । मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के साथ पुण्यतिथि समारोह का समापन किया गया ।