विगत दिनों शौच करने गए युवक का मिला शव
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत केशोपुर गंगा नदी घाट पर एक तैरते हुए युवक मिला का शव मिली जानकारी के अनुसार 19 तारीख को शाम मे आरा नगर के गौसगंज मुहल्ले के रामजी यादव के पुत्र 36वर्षीय कुश यादव आरा गांगी नदी के समीप शौच करने गया था।

लेकिन पैर फिसल जाने के कारण गंगा की पानी में तेज धारा मे बह गया था।लेकिन गंगा नदी के धारा में बहते हुए शव केशोपुर घाट के समीप लोगों ने बहते हुए देखा और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंच शव को शिनाख्त करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं एकाएक शव मिलने से स्थानीय क्षेत्रों में सनसनी फैल गया था।वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।