पुलिसकर्मियों ने सभी गांव व फोरलेन पर गुजर रहे यात्रियों को समझाया।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों व गांव मे स्थानीय थाना के द्वारा कोरोना महामारी को मात देने को लेकर सरकार द्वारा लागू किए गए लाकडाउन कार्यक्रम के दूसरे दिन यानि मंगलवार को लाकडाउन सफल बनाने को लेकर पुलिस की तत्परता बढ़ती देखी गई। सोमवार को पहले दिन पुलिस की निष्क्रियता को देख आम लोग आशंकित थे कि शायद बिहार में लाकडाउन सिर्फ खानापूर्ति ही बन कर रह जाएगी।

सोमवार के दिन तो स्थिती ऐसी थी कि चट्टी-बाजोरों पर चाय,पान,मिठाई,अंडे, चाउमीन तक की दूकानें बिना रोक-टोक के खुली थी। हालांकि मंगलवार को स्थिती में सुधार दिखा। सरकारी छूट के मुताबिक दवा व किराना की कुछ दूकानें खुली तो थीं।मगर अन्य प्रकार की दूकानें बंद थी। हालांकि सड़कों पर बाइकर्सों की आवाजाही चल रही थी।जिसे रोकने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी पुलिस थानों के पुलिस की तत्परता भी देखी गई।

कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर , फूहां (मखदुमपुर) व बबुरा बाजारों पर स्थित दुकानों को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने बंद करवा दिया। वहीं फोरलेन पर बाइकों व कारों से आवागमन करते लोगों को लाकडाउन में संयम बरतने व घर में रहकर राष्ट्रहित व समाजहित में भागिदार बनने की अपील करते दिखे।आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर स्थित सेमरिया बाजार पर दुकानें भी बंद थी। हालांकि बाइकों से जरुरी कार्यशव कुछ लोग आते-जाते रहे। वहीं आरा-सिन्हा पथ पर कृष्णागढ़ थाना के पास वाहन जांच के माध्मय से पुलिस इस बात को लेकर गंभीर दिखी कि अनावश्यक लोगों की आवाजाही न हो सके।

इस प्रकार सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को लाकडाउन की स्थिती में सुधार व संतोषजनक थी। जिससे आम लोगों को पुलिस-प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा कि लाकडाउन जरुर सफल होगा तथा कोरोना का श्रृंखला टूटेगा।वहीं दूसरी ओर सभी वाहनों के यात्रियों को सख्त चेतावनी देते हुए अगले आदेश जारी होने तक परिचालन नहीं होने का फरमान सुनाया।और जरूरत होने पर ही सभी लोग को घरों से बाहर निकलें।