नगर पंचायत में विकास कार्य ठप होने से आक्रोशित हुए नगर वासी

जुलूस निकालकर सड़क पर जलाया टायर किया प्रदर्शन

नगर पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला, कर्मियों को बनाया बंधक

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट

बारसोई कटिहार – बारसोई नगर पंचायत बनने के साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत में विकास कार्य ठप होने से नगरवासी आक्रोशित हो गए और सभी नगरवासी मिलकर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और नगर पंचायत में ताला जड़ते हुए कर्मियों को बंधक बना लिया, उसके बाद सभी नगरवासी नगर संघर्ष समिति के बैनर तले जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और बारसोई रेलवे गुमटी चौक में टायर जलाते हुए धरना दिया

नगर पंचायत वासियों की मुश्किलों को देखते हुए विधायक महबूब आलम एवं मुख्य पार्षद अमृता देवी भी नगर वासियों का साथ दिया, नगर वासियों का नेतृत्व नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिव कुमार यादव कर रहे थे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में विकास के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्ड के गली मोहल्ले जलमग्न है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है परंतु नगर कार्यपालक पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं कुछ भी शिकायत करने पर वह धमकी भरे लहजे में बात करते हैं तथा यह कहते हैं कि कोई काम नहीं होगा जो करना है करो जहां जाना है जाओ, जनता ने कहा कि नगर प्रशासन पूरी तरह अफसरशाही दिखा रही है यहां जनता की सुनने वाला कोई नहीं है और ना ही जनप्रतिनिधि का सुना जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद के कार्यालय को भी कार्यपालक पदाधिकारी जबरन कब्जा करके रखे हैं विधायक महबूब आलम ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी असंवैधानिक कार्य करते हैं इसलिए उन को बर्खास्त करते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी और अफसरशाही नहीं चलेगी और उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की अनुशंसा की जाएगी, वही मुख्य पार्षद ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अत्याधिक कामचोर है वे विकास से संबंधित कोई भी काम नहीं करना चाहते हैं जिस कारण हम जनप्रतिनिधियों को भी जनता का कोप भाजन बनना पड़ता है ।

https://atncitynews.com/conflict-in-land-dispute-five-shot-injured-video-waving-gun-went-viral-police-engaged-in-investigation/

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी वह कुछ भी काम नहीं किए और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया वर्तमान में मास्क वितरण में भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है वह कोई भी कार्य करने के पहले वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श नहीं करते हैं और जो कार्य करते हैं वह केवल कागज कलम में होता है उन्होंने कहा कि वर्तमान मे शौचालय एवं आवास का रुपया भी आम जनता को नहीं मिला है जिस कारण जनता काफी परेशान है और सड़क पर उतरने को मजबूर हो गई है, प्रदर्शन एवं जाम की सूचना मिलते ही बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु नगरवासी नहीं माने तत्पश्चात अंचल पदाधिकारी संजय कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और नगर वासियों को समझा-बुझाकर एवं उनकी बात जिला पदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए जाम हटाया

और नगर पंचायत कार्यालय आए और ताला खुलवाया एवं उसमें फंसे कर्मियों को बाहर निकाला, प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नगर पंचायत संघर्ष समिति के सोनू यादव, शुक्ला पासवान, उदय यादव, मिथुन यादव, मो मेराजुल, मुन्ना साह, मुकुल पासवान, कुलदीप पासवान, बबलू सिन्हा, अमित ठाकुर, बबलू दास, दीपक पासवान, मुकेश पासवान, उमा देवी, राम दुलारी देवी, रिंकू देवी, सुदामिया देवी, रीना देवी, लखिया देवी, मुन्नी देवी आदि प्रदर्शनकारी शामिल थे ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275