रंगदारी की राशि नहीं देने पर कृषक के साथ मारपीट, जाँच में जुटी पुलिस
(रितेश हन्नी/सहरसा) – जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा गांव में बाजार में बेचे गए मकई का रुपए लेकर घर लौट रहे कृषक से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला उजागर हुआ है। जख्मी का इलाज पीएचसी सोनवर्षा राज में कराया जा रहा है।

जख्मी किसान सुगमा गांव निवासी विष्णुदेव पासवान ने ओपी में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में कहा है कि मैं रविवार देर शाम सोनवर्षा बाजार से वापस अपने घर सुगमा आ रहा था। रास्ते में गांव के ही बिरेन पासवान ने मुझसे 10 हजार का रंगदारी का मांग किया। जिसका विरोध करने पर कहा कि तुम कल मकई बेचे हो तुम्हारे पास पैसा है, तुमको देना पड़ेगा।
नही देने पर गाली-गलौज करते हुए मुझे पकड़ना चाहा। मैं किसी तरह जान बचाकर अपने भांजा पूर्व मुखिया सुशील पासवान के यहां गया। जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा इतने में बिरेन पासवान अपने सहयोगी गजेन पासवान, सजेन पासवान, रवेन पासवान, पालो पासवान, विवेक पासवान, सभी ने लाठी-डंडे, फरसा से वार कर जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा पीएचसी सोनबरसा राज लाया गया। जहां इलाज चल रहा है। इस बाबत ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर दोषी की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।