अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त।प्राथमिकी दर्ज।बालू कारोबारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियाँ।

संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा

बड़हरा।भारत सरकार व बिहार सरकार के आदेशानुसार लाक डाउन यानि बिहार बंद जैसे जरूरी वस्तुओं को छोड़कर सभी वाहनों व लोगों को घर मे रहने का निर्देश दिया गया है।कोरौना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अपने दलबदल के साथ सभी गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था और फोरलेन पर वाहनों के यात्रियों को रोककर समझाया।उसी दौरान नियमों का धज्जियां उड़ा रहे अवैध बालू अपने पांच अवैध बालू लदे ट्रैंकटरो को लेकर सभी वाहनों को थाना क्षेत्र के फुहा बांध से खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने अवैध बालु लदी पांच ट्रैक्टर को पकड़कर कर थाना में जब्त कर लिया गया है । खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी पकड़े गए पांच ओवरलोड अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों से खनन विभाग के अधिनियम के तहत जुर्माना वसूल करने के बाद ही छोड़ा जाएग।मिली  जानकारी के अनुसार फूहां गांव ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी के तटवर्ती इलाके से अवैध बालू खनन कर बालू कारोबारी लोगों ने खेत में लगे सभी फसलों को नष्ट कर बरबाद कर दिया।जिससे सैकड़ों आक्रोशित किसानों ने गाड़ी को पकड़ा।पुलिस को सौंप दिया।और अपने खेतो मे लगे रास्ता को जेसीबी मशीन से गढ्ढे कर अवरुद्ध करवा दिया।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इधर के सोन नदी के तटवर्ती इलाके में जबरन बालू कारोबारी सैकड़ों वाहनों से अवैध बालू लदे वाहनों को फोरलेन सड़को पर भेज रहे थे और किसानों को फसल लगे जमीन को बरबाद कर रहे थे।जिससे सैकड़ों किसानों ने अपने खेतो मे लगे फसल बरबाद देख इस कदम को उठाया।हालांकि लोगों ने बताया कि इस बालू कारोबारी लोगों के खिलाफ सैंकड़ों किसानों ने एक आवेदन देकर जिलाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारियों के ज्ञापन सौंपने का मूड बना रहे हैं।वहीं इस तरह के कारवाई से बालू कारोबारी लोगों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।जिससे दिनोभर बालू कारोबारी लोगों मे हड़कंप मचा हुआ था।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275