गलवान घाटी में मारे गए शहीद सैनिकों के लिए भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा
(एहराज़ अहमद/सहार):-भारत चीन बॉर्डर के गलावन घाटी में शहीद भारतीय सैनिकों के याद में भाकपा माले ने सहार बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में शहीद हुए भारतीय सेना के शाहिद सैनिकों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एवं संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में तरारी विधायक माननीय सुदामा प्रसाद शामिल हो कर अपने संबोधन में शहीद हुए सभी भारतीय सैनिकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी तथा कहे गए अपने भाषण मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार यह बताए कि हमारे सैनिक चीन के बॉर्डर में मारे गए या बॉर्डर के अन्दर मारे गए। अगर हमारे देश के अन्दर मारे गए हैं तो चीनी सैनिक हमारे सीमा में कैसे घुस गया। मोदी जी हमारे वीर शहीद सैनिकों के शहादत का अपमान कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल भाकपा माले के नेताओं में पूर्व प्रमुख मदन सिंह, उमा कांत तिवारी,राम दत तिवारी,लाल बहादुर शास्त्री, श्याम नारायण पासवान, मिथलेश राम, महेंद्र पासवान,राम सकल राम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।