बेकार नहीं जाएगी चंदन की शहादत: पप्पू यादव

शहीद के परिजनों को जाप सुप्रीमो ने बंधाया ढांढस

सहयोग
शहीद को नमन करने उनके पैतृक गांव पहुंचे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने शहीद के पिता को दिए 50 हजार रुपये,कहां- हरदम मदद करूंगा

(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)।पिछले दिनों लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए प्रखंड क्षेत्र के कौरा पंचायत अंतर्गत ज्ञानपुरा निवासी वीर शहीद चंदन कुमार के स्वजनों से सोमवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।50 हजार रुपये की आर्थिक मदद स्वजनों को करते हुए कहा कि चंदन शहीद हुए हैं मगर उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी।

उन्होंने सरकार से तीन माह के अंदर शहीद चंदन का मूर्ति लगवाने की मांग की है,कहां कि इस दरमियान नहीं मूर्ति लगता है तो, जन अधिकार पार्टी अपने फंड से बनवाएगा। इसके पश्चात पत्रकारों से पप्पू यादव ने कहा कि यह एक लाल का सवाल नहीं है बल्कि देश के सुरक्षा में जुटे हर लाल का सवाल है। कहा कि सेना के अलावा देश का हर नागरिक देश की सुरक्षा के लिए खड़ा रहता है। हम सेना के हर जवानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं व आगे भी रहेंगे। लेकिन भारत सरकार ऐसे मामलों को भी छिपाने की कोशिश में लगी रहती है।उन्होंने कहा कि हर बार दुश्मन चीन के सैनिक आगे बढ़ते हैं सरकार के कारण हमारे सैनिक दो कदम पीछे हट जाते हैं व चीन हमारी जमीन पर कब्जा करते जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छः बार चीन व अठारह बार वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर चुके हैं। इससे देश का क्या फायदा मिला है?वे क्यों झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं व सच को छुपाने में लगे है। कहा कि देश की सामरिक योजना हमेशा फेल होती जा रही है।यही वजह है कि चीन का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

पप्पू यादव को देख रो पड़े शहीद के पिता हृदयानंद सिंह

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को देखकर शहीद चंदन के पिता
हृदयानंद सिंह रो पड़े। उनकी चित्कार सुनकर सबकी आंखें भर आयी। पप्पू यादव काफी हिम्मत दे ढांढस बंधाया। इसके पश्चात शहीद चंदन कुमार के बड़े भाई देव कुमार,संजीत कुमार, व गोपाल कुमार से परिचय प्राप्त करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आपके पूरे परिवार पर देश का फक्र है।आप सभी भाई देश की सेवा में लगे हुए हैं।

चाइनीज समान का आयात व व्यापारिक संबंध केंद्र सरकार करे बंद

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आर्थिक रूप से चीन का विरोध करने व सरकार को इस पर काम करने की मांग की है। पप्पू यादव ने चीन के सामान के विज्ञापन व बिक्री का बंद करने का आह्वान किया है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से उन्होंने चाइनीज समान का आयात पूर्णतः बंद करने, चीन से किसी भी तरह का व्यापारिक संबंध नहीं रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि जाप कार्यकर्ता देश के सभी जगह पर चाइनीस सामान का बहिष्कार कर रहे हैं व ये आगे भी रहेगा।

https://atncitynews.com/seal-was-given-to-the-patients-neighborhoods-after-two-more-corona-positive-cases-were-found-in-the-hearse/

श्रद्धांजलि देने वालों में इनकी रही उपस्थिति

श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर बृजेश कुमार, प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव,विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275