गड़हनी में दो और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मरीज के मोहल्लों को किया गया सील।।
(कुणाल सिंह/गड़हनी):-गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव व बलिगांव गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद मरीज के मोहल्लों को मुखीया के निर्देश पर वार्ड सदस्यों ने पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे कोई भी न तो उस मोहल्लों में जा सके और न कोई यहां से बाहर जा सके।वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुहल्ले से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

मुहल्ले के सभी रास्तों पर हमारे आदमी तैनात है। गांव के अंदर भी मुखिया की टीमें में चयनित वार्ड सदस्य गश्त कर रही हैं। जिससे कोई भी घरों से बाहर ना निकले। लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखा जा रहा है। घरों में राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन किसी को भी होम क्वरंटाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।वही मुंखीया ने बताया कि संक्रमित दोनों लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में आरा आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर ने बताया कि मरीज के क्लोज कांटेक्ट में आये लोगो का भी स्वाब थ्रोट सम्पल जाँच के लिये जाएगा।