बिदेशी 90 केन बियर व टैंपो वाहन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल।

(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)।बड़हरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर ओपी पुलिस ने यूपी से लेकर भोजपुर आ रहे टैपों पर लदे बियर केन के साथ दो शराब तस्कर को सोमवार के अहले सुबह मे महुली गंगा घाट के उस पार खवासपुर मे बना यात्री शेड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार यूपी के तरफ से एक टेम्पू सवार दो युवक वियर केन लेकर आ रहा था।लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कारोबारी टैंपो से बियर केन शराब लेकर आ रहे है।

उसी वक्त गश्ती कर रही ओपी पुलिस ने यात्री शेड के समीप वाहन चेकिंग लगाकर दोनो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर आरा नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टोला (धरहरा)सुभाष प्रसाद के पुत्र रवि कुमार तथा स्व. रामदेव साव के पुत्र शिवशंकर कुमार बताया जाता है। जो अवैध शराब कारोबार के लिए यूपी से भोजपुर में शराब के खेप लेकर आ रहे थे।

इस बीच खवाशपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओपी पुलिस ने 90 बोतल किंगफिसर वियर केन के बरामद किया। वही दोनों कारोबारीयों को भी गिरफ्तार कर लिया।

https://atncitynews.com/letter-of-acceptance-given-to-14-beneficiaries-under-the-village-transport-scheme/

साथ ही पुलिस ने एक टेम्पू भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275