ग्राम परिवहन योजना के तहत 14 लाभुको को दिया गया स्वकृति पत्र।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा)। बड़हरा प्रखंड कार्यालय मे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित 14 लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोमवार को स्वीकृति पत्र दिया गया। जिससे बाद में प्रखंड स्थित सभागार भवन में कल्याण पदाधिकारी,फाईनेसर ,वाहन एजेंसी,विकास मित्र व लाभुकों के साथ उन्होंने एक बैठक किया।

इस बाबत बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि ग्राम परिवहन योजना के पांचवे चरण में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से प्राप्त 14 आवेदनों को एसडीओ द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने सोमवार को चयनित लाभुकों को उनका स्वीकृति पत्र दे दिया और फाइनेंसर व वाहन एजेंसी के साथ उनकी बैठक कर लाभुकों को अपनी पंसद का वाहन खरीद कर उसका कागजात उन्हें जमा करने की सलाह दी ताकि योजना के तहत मिलनेवाले एक लाख का अनुदान उन्हें दिया जा सके।
हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुछे जाने पर बताया कि अभी तक लगभग 90 लाभुको को ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है।और आगे भी लोगों को इस ग्राम परिवहन योजना का लाभ दिया जाएगा।