प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की भागी दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज।
(रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा):-बड़हरा प्रखंड के कृष्णगाढ़ थाना क्षेत्र मे बलुआ गाँव से विगत 19 जून के दिन सुबह शौच करने गयी एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है।वहीं नबालिग लड़की के परिजनों द्वारा रिस्तेदारो एवं आदि जगहों पर काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नही मिलने के कारण पिता के ब्यान पर स्थानीय थाना में दो लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमें गांव के ही लालू पांडेय व मो.कमरूद्दीन को आरोपी बनाया है।वहीं पुलिस को आवेदन मिलते ही इस मामले की छानबीन में जुटने के साथ नाबालिक लड़की को सकुशल बरामदगी में जुट गई है । नाबालिक लड़की के पिता ने अपने आवेदन मे बलुआ गांव निवासी करिया यादव ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि काल्पनिक नाम गुड़िया (14) विगत 19 जून को सुबह 5 बजे शौच के लिए घर से बाहर गयी हुई थी ।

काफी समय बाद घर नही लौटने पर उसकी खोजबीन किया गया। सभी जगहों एवं रिस्तेदारो के यहां कोई सुराग नही मिला । हमे पूरा विश्वास है कि हमारे गाव के ही कौशलेंद्र पांडेय का पुत्र लालू पांडेय हमारे घर पर आता जाता था।
जो कि हमारे नाबालिक लड़की को शादी के नियत से बहला फुसला कर लेकर भाग गया है।वहीं लड़की को भगा ले जाने में हमारे गाँव के ही मो खालिक के पुत्र मो कमरुद्दीन का हाथ है।जो दोनों लोग हमारे लड़की को बहला फुसलाकर ले भागे।हालांकि वर्तमान थाना प्रभारी राकेश दुबे में बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।पुलिस अपने विश्वसीनय सूत्रों से पता कर पुलिस फरार लड़की को बरामद करने में जुट गई है।