देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे…कोरोना वायरस से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकते हैं
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिये सरकार कमर कस चुकी है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने आज रात आठ बजे देश को संबोधित करने का ऐलान किया है।कोरोना वायरस से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम ने ट्वीट करते हुये इस बात की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ”वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ जरूरी बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा।

आज 24 मांर्च रात आठ बजे देश को संबोधित करूंगा”। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को जनता को संबोधित किया था और कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी।
