जगदीशपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में धू-धू कर जल गया जनरल स्टोर
आग की लपटें इतनी तेज थींव कि बगल की दुकानों पर भी बढ़ गया था खतरा
नगर के वार्ड नंबर-16 में मुख्य चौरस्ता समीप की घटना
दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी कड़ी मशक्कत के बाद पाई आग पर काबू
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)। नगर के वार्ड नंबर-16 में मुख्य चौरस्ता समीप राजू जनरल स्टोर एवं केक पैलेस में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग में पूरा जनरल स्टोर धू-धू कर जल गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई।फायर ब्रिगेड की टीम के तरफ से दो दमकल आग पर काबू पाने के लिए आया।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। तब तक न ही दुकान में कोई सामान बचा था सब जलकर राख हो गया।दुकान के अंदर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसकी गर्माहट कुछ दूर तक आ रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल के दुकानों पर भी खतरा बढ़ गया था। दुकान से तेज धुंआ निकलता देख लोगों के होश उड़ गए। आग की लपटें देख आसपास में अफरातफरी माहौल व्याप्त हो गया।बताया जाता है कि राजू जनरल स्टोर की बड़ी दुकान थी। इस जनरल स्टोर में लोगों को घरेलू सामानों के अलावा जरूरत के सभी सामान उपलब्ध थे। वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश ने दुकानदार मालिक से मिलकर सांत्वना दिया।भाई दिनेश ने जिला पदाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत दुकान में जले सामान का आकलन कर मुआवजा देने को कहा। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, भाजपा नेता कुमार गौतम राकेश यादव सहित दर्जनों लोग पूर्व विधायक के साथ मौजूद रहे।

दुकानदार ने कहा-फोन पर धुआं निकलने की सूचना मिली,पहुंचा तो आग की लपटें निकल रही थीं
जनरल स्टोर के मालिक राजू केसरी ने बताया कि सुबह किसी ने फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। जबतक पहुंचे तब तक आग ने दुकान को अपने कब्जे में ले लिया था, दुकान से आग की लपटें निकल रहीं थी। रोज की तरह शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर अपने घर वार्ड संख्या 17 चला गया था। रोज की तरह बिजली का मेन स्विच काट कर और इनवर्टर भी बंद कर दिए गए थे। इसके बाद भी कहीं से शॉट सर्किट हो गई और आग लग गई। इसमें स्टोर व फ्रिज कूलर काउंटर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।स्टोर मलिक के मुताबिक बताया गया कि लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।