जगदीशपुर(भोजपुर): सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
प्रदर्शन: सड़क दुर्घटना में युवक ने तोड़ा दम, हाईवे पर शव रख परिजनों ने किया सड़क जाम
मृतक रूदल कुमार पेशे से मछली का कारोबार करता था
हादसे में मां और बेटे हुए थे घायल,पीएमसीएच में चल रहा है मां का इलाज
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)।आरा-मोहनिया एनएच हाईवे थर्टी पथ पर जगदीशपुर थाना अंतर्गत बभनियाव गांव के समीप सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया।ग्रामीण रोड पर ही मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बताया जाता है कि प्रखण्ड क्षेत्र के टिकटी गांव निवासी स्व श्यामबिहारी तुरहा का 26 वर्षीय पुत्र रूदल कुमार अपनी माँ कौशल्या कुंवर के साथ शनिवार की रात बाइक से बभनियाव गांव से मछली बेचकर अपने गांव जा रहा था, तभी एनएच थर्टी पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने धक्का मार दिया जिससे दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आनन-फानन में जख्मी मां बेटे को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने रूदल कुमार को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी माँ कौशल्या कुंवर को बेहतर इलाज के लिए आरा व यहाँ से फिर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक विवाहिता था।उसकी मौत के बाद जहा परिवार में गम है, वहीं दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मछली के कारोबार कर परिवार चलाने वाले रूदल कुमार की मौत से उनके बच्चे असहाय हो गए हैं। उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है और सदमे के कारण वह कई बार बेहोश भी हो चुकी थी।

सड़क की दोनों तरफ लगी रहीं वाहनों की कतारें
रविवार को स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मां-बेटे को इस दुर्घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने आरा मोहनिया हाईवे थर्टी रोड को करीब चार घंटे तक जाम रखा। इस दौरान रोड पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। रोड से आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई यों का सामना करना पड़ा। अधिकतर यात्री पैदल हीं अपने गंतव्य तक आते जाते दिखे।
4 घंटे तक जाम रहा सड़क नहीं पहुंचे अधिकारी, एसडीओ के आश्वासन पर हटा जाम
आइस नेता कमलेश यादव ने कहा कि 4 घंटा सड़क जाम रहा लेकिन जगदीशपुर थाने की पुलिस व पदाधिकारी जाम स्थल पर नही पहुंचे। पंचायत के मुखिया पति हरेराम यादव व जगदीशपुर एसडीएम अरुण कुमार के बीच मोबाइल पर बात हुई एसडीएम ने 22 जुन को 4 लाख रुपये का चेक मृतक के परिजन को देने का आश्वासन दिया।जबकि पारिवारिक लाभ के तहत और कबीर अंतेष्टि के तहत मिलने वाले कुल 23 हजार रुपये तत्काल मृतक के परिजनों को दिया गया।तब जाकर सड़क जाम खत्म हुआ। सड़क जाम में आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव , माले जिला कमिटी सदस्य विशुन ठाकुर , सुनील ठाकुर ,अरुण राम सरपंच सहित अन्य थे।