चंदन की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी: डीजीपी
फक्र:डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शहीद के बड़े भाई के बात सुनकर बोले- शानदार भाई, आपके परिवार पर पूरे देश का फक्र है
शहीद चंदन के भाई बोले-चीन का कायराना हरकत का जवाब मिलेगा
(सुरज कुमार राठी/जगदीशपुर):-हैलो, हा कौन? मैं डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे बोल रहा हूं,आप?चंदन के बड़े भाई। आप चार भाई हैं,चारों भाई सेना में है।ये कितने नंबर पर थे?शहीद चंदन के बड़े भाई सैन्य अधिकारी देव कुमार ने बताया कि सर सबसे छोटा था।उनकी उम्र कितने साल की थी?भाई बोले 22 साल। शादी हुई थी,नहीं सर। कितने साल से वहां तैनात थे? भाई ने बताया कि दानापुर ट्रेनिंग के पश्चात पहला पोस्टिंग लद्दाख के गलवान घाटी में चीन बॉर्डर पर था। लगभग दो साल पहले गए थे वहां। कार्यकाल भी वहां खत्म हो गया था। शहीद चंदन के बड़े भाई के उपरोक्त बाते सुनकर डीजीपी भावुक हो गए व वीर चंदन के शहादत को नमन किये। कहा कि चंदन का नहीं रहना दुखद है। लेकिन, चंदन की शहादत पर देश को गर्व है।

चंदन की शहादत बेकार नहीं जाएगी।उनकी शहादत को सलाम करता हूं। चारों भाई समेत आपके पूरे वीर परिवार पर देश को फक्र है। मातृभूमि की रक्षा करने वाले को मेरा प्रणाम है। चंदन की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। डीजीपी ने शहीद चंदन के बड़े भाई से कहा कि हमेशा पूरा देश,राज्य आपके वीर परिवार के साथ हैं। देव कुमार ने अपनी बात डीजीपी से बोलते हुए कहे कि हम तीन भाई अभी सेना में है।
चीन का कायराना हरकत का जवाब मिलेगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं। अगर कोई मातृभूमि के लिए जो हमारे माता के आंचल पर पाव रखेगा हम पीछे नहीं हटेंगे।C यह बात सुनते ही डीजीपी शाबाशी देते हुए बोले शानदार भाई।आप व आपके पूरे परिवार के साथ पूरा देश हैं। गौरतलब हो कि पिछले दिनों चीन व भारत सैनिकों के हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें भोजपुर के ज्ञानपुरा निवासी रिटायर्ड होमगार्ड हृदयानंद सिंह के छोटे बेटे चंदन कुमार भी शहीद हो गए थे।