शहीद जवान कुंदन के सम्मान में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
(रितेश हन्नी/सहरसा (सत्तरकटैया) – भारत-चीन सिमा पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए सहरसा के लाल वीर कुंदन के आत्मा की शांति के लिए गाँव के समाजसेवी सरोज कुमार यादव एवं कार्यकारी छात्र जिलाध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में विशनपुर पंचायत के सैकड़ो युवाओं के द्वारा रविवार को शाम शहीद कुंदन के दरवाजे पर पहले उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूरे गांव में शहीद कुंदन के सम्मान में केंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में सेकड़ों लोगों ने भाग लेकर वीर कुंदन की आत्मा की शांति को लेकर भगवान से प्रार्थना किया।

युवाओं ने जिला प्रशासन से रखी माँगे
- शहर के नगर परिषद क्षेत्र स्थित कचहरी चौक पर शहीद कुंदन का स्मारक बनाया जाय और कचहरी चौक का नाम बदल कर शहीद कुंदन चौक रखा जाय।
- शिवपुरी से लेकर हरदी चौघरा तक कि सड़क मार्ग का नाम शहीद कुंदन मार्ग रखा जाय।
- भेलवा आरण सिमा पर प्रवेश द्वार बनाया जाय।
- शहीद के पत्नी के नाम से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिया जाय।
- शहीद के पत्नी को अच्छे ओहदे पर सरकारी सेवा में नियुक्ति किया जाय।
मौके पर सरोज कुमार यादव, रामावतार यादव, सरोज यादव, अमित यादव, राजेश, मंजेश, टुनटुन, अंजनी, प्रवीण, दिलखुश, राज किशोर, अनिल, जीतन, सुभाष, प्रभात, परमानंद, चुन्नू, अमित, राजकिशोर, अभय, अभिषेक सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।