जनता पार्टी ने चीन सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को जे पी स्मारक रमना आरा के पास कैन्डल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की
(सोनू शर्मा/आरा):-जनता पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी जी के आवाहन पर भोजपुर जिला प्रभारी माननीय आशुतोष सिंह जी उर्फ राजु सिंह जी के अध्यक्षता में लाॅकडाउन के सभी नियम एव शर्तों का पालन करते हुए भारत ,चीन सीमा पर शहीद हुए माँ भारती के विर सपूतों को जे पी स्मारक रमना आरा के पास कैन्डल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, ज्ञात हो कि विगत दिनांक 15-06-2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के हमले में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत हो गई इस घटना के बाद पुरे देश में चीन के प्रति आक्रोश हैं,वहीं भोजपुर जनता पार्टी के माननीय जिला प्रभारी आशुतोष सिंह जी नें कहा कि वीरों की शहादत बेकार नहीं जाएगी,हमें अपनी सेना पर पूर्ण विश्वास एवं गर्व हैं इसी कड़ी मे पार्टी के नेता भाई दानिश जी ने कहा कि चीन के धोखाधड़ी का मुहतोड़ जवाब देते हुए हमारे जवानों ने मां भारती के रक्षा के लिए अपनी जान कुरबान कर दी, हमें उनपे गर्व हैं।

जनता पार्टी आरा इकाई के पार्टी के युवा नेता निकेश पाण्डेय ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये नया भारत हैं घर में घुसेगा भी और मारेगा भी, हमारे जवानों के पराक्रम से चीनी सेना पुरी तरह घबरा गई हैं साथ ही मैं देशवासियों से अपील करता हूँ कि चीनी सामानों का पूर्ण रूप से वहिष्कार कर चीन को घुटनों के बल गिरने पर मजबूर कर दे, इस दौरान पार्टी के नेता, भाई दानिश जी,निकेश पाण्डेय जी,सोनू सिंह जी,ओमप्रकाश सिंह जी,एवं कृष्णा यादव जी,भी उपस्थित रहें,