जगदीशपुर में गलाघोंटू बीमारी से कई मवेशियों की मौत
पशुपालकों में मचा हड़कंप, कैंप लगाने की मांग
(सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)। प्रखण्ड क्षेत्र के हरिगाव पचायत अंतर्गत मेदापुर गांव में गलाघोंटू बीमारी से कई मवेशियों की मौत हो गई है। इससे पशुपालक मे हड़कंप मचा हुआ है।बताया जाता है कि इस बीमारी से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। जिनका मूल्य अनुमानतः 5 लाख रुपया बताया जा रहा है। जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी अभी भी इस बीमारी से ग्रसित है। जिससे किसानो में भय का माहौल कायम है।पशुपालकों ने कहा कि संबंधित विभाग के चिकित्सकों को इस गांव मे कैम्प लगाकर बीमार पशुओं का इलाज करना चाहिए। ताकि इस बीमारी से जीवन और मौत से जूझ रही पशुओं को बचाया जा सके।