बिहिया में 82 लोगों के लिये गये स्वाब सैंपल
कई गांवों के लोगों व स्वास्थ्यकर्मियों की जांच के लिए लगी रही भीड़
(जितेन्द्र कुमार/बिहिया)।प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय आरा से डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की आयी हुई टीम ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लगभग 82 लोगों का स्वाब सैंपल लिया। स्वाब सैंपल देने के लिए प्रखंड के गउडाढ़, खरौनी, नावाडीह, तेतरिया समेत विभिन्न गांवों व बिहिया नगर के भी लोग पहुंचे हुए थे

जिनकी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर स्वाब सैंपल लिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ चिकित्सक व कर्मियों ने भी अपना स्वाब सैंपल लिया। जिला से आयी हुई टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहिया प्रखंड से न्यूनतम 40 लोगों का स्वाब सैंपल लिया जाना था पर इससे भी कहीं ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण जांच के लिए स्वाब सैंपल दिया है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्द किशोर, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. शशि भूषण वर्मा, डॉ. अग्निवेश प्रसाद, लैब टेक्निशियन विनोद प्रसाद, रविन्द्र कुमार प्रजापति समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।