लॉकडाउन का जगदीशपुर में दिख रहा है व्यापक असर, प्रशासन मुस्तैद…
नगर प्रशासन की टीम नगर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को कर रही है जागरूक
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर:कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव कम करने के लिए रविवार को अभूतपूर्व जनता कर्फ्यू के बाद तीसरे दिन मंगलवार को जगदीशपुर बाजार और अन्य क्षेत्रों में लॉकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है। प्रशासनिक प्रयासों के साथ साथ आमजन ने सहयोग करते हुए जानलेवा वायरस से बचाव के लिए अपनी अपनी अधिकतर प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है।

लॉक डाउन का असर बाजारों पर साफ साफ दिख रहा है, लोग घरों में लॉक है। यही कारण है कि अनुमंडल मुख्यालय से लेकर दूर दराज के गांव की सड़कें व गलियां में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्रशासन की मुस्तैदी वजह से लॉकडाउन सफल साबित हो रहा है।नगर प्रशासन की टीम नगर के विभिन्न चौराहों, मोहल्लों व गलियों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।,नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू व कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडे नगरवासियों से अपील कर रहे अपने घरों में रहें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।

प्रशासन जनता के साथ है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए चौबीसो घंटे तैयार है। वहीं पुलिस प्रशासन सुबह से ही भ्रमण पर रहे।
