शहीद चंदन कुमार की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
बडहरा प्रखंड महुली घाट पर की गई प्रवाहित
जगदीशपुर। भारत चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के जवान चंदन कुमार का अस्थियां कलश परिजनो ने विधि -विधान के साथ गंगा नदी मे प्रवाहित किया।शनिवार को जगदीशपुर के कौरा पंचायत अन्तर्गत ज्ञानपुरा गांव से शहीद चंदन कुमार के परिजनों ने अस्थि कलश को बडहरा प्रखंड महुली घाट ले जाकर गंगा नदी मे प्रवाहित किया। विदित हो कि जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कौरा पंचायत अन्तर्गत ज्ञानपुरा गांव निवासी चंदन कुमार बीते 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए भारत चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हो गये थे।जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ ज्ञानपुरा गांव स्थित गोवर्धन पहाड़ के समीप किया गया था।

प्रशासन ने ग्यारह लाख रूपये का चेक सौंपा
भारत चीन बार्डर पर लद्दाख के गलवान घाटी देश के लिए शहीद हुए चंदन कुमार के माता धर्मा देवी को राज्य सरकार की तरफ से जिला प्रशासन ने 11 लाख रूपये का चेक सौंपा।इधर शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचे। लोगों ने विशेष रूप से शहीद के पिता हृदयानंद सिंह से भेंट कर पूरे परिवार को ढाढस बंधाया। गांव के लोग भी हर वक्त शहीद के परिजनों के आसपास ही नजर आए।