पूर्व मंत्री कुशवाहा,विधान परिषद व पूर्व विधायक शहीद के परिजन से मिले
कुशवाहा बोले- शहीद चंदन के पिता से, सीएम नीतीश साथ है
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर।लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सैनिकों के झड़प में शहीद हुए चंदन कुमार के परिजनों से मिलने का भी शनिवार को ताता लगा रहा। पूर्व मंत्री सह जदयू नेता श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने चाइना बॉर्डर पर शहीद चंदन कुमार के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा पंचायत अन्तर्गत ज्ञानपुरा गांव जाकर उनके परिवार व पिता हृदयानंद सिंह से मिलकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्य सरकार आपके परिवार के साथ खड़ा है।पूर्व मंत्री ने शहीद चंदन कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि शहीद चंदन कुमार के शहादत पर बिहार ही नहीं पूरे देश को गर्व है। उनके साथ पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह ,बालेश्वर सिंह ,संतोष कुशवाहा,मुक्ती सिंह,अनूप पटेल,विनय मिश्रा, जगदीशपुर मुखिया संघ अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, कामेश्वर सिंह,अजीत कुशवाहा, अमित कुशवाहा,प्रवीण राम,दिनेश सिंह सहित अन्य थे।
शहीद चंदन कुमार की शहादत पर फक्र
जगदीशपुर।विधान पार्षद राधाचरण सेठ व पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव भी शहीद चंदन कुमार के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और शहीद चंदन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

विधान पार्षद राधाचरण सेठ व पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने कहा कि शहीद चंदन कुमार देश के लिए जान न्योछावर कर दिए। ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन है।

आज उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है। इनके साथ कौरा पंचायत के मुखिया अमर यादव,राजद नेता श्याम बाबू यादव सहित अन्य थे।