जगदीशपुर में ठनका गिरने से एक की मौत दूसरा घायल
बधार में मवेशी चराने के क्रम में घटी घटना
संवाददाता सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर। ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दुसरे को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को तेज आंधी पानी के बीच जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दिउल गांव के बधार मे ठनका गिरने से प्रकाश पासवान, और राजीव कुमार झुलस गये। बताया जाता है कि दिउल गांव निवासी दोनों युवक बधार मे मवेशी चराते थे, तभी मूसलाधार वारिस के साथ आसमान से तेज गड़गड़ाहट के बीच ठनका गिरने से दोनों युवक झुलस गये।

जिंसमे एक की हालत बेहद गंभीर थी। जिसे इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम मे मौत हो गई। मृतक दीनबंधु पासवान का 17 वर्षीय पुत्र प्रकाश बताया जाता है। जबकि बिहारी पासवान का पुत्र राजीव कुमार को इलाज हेतु आरा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वहीं युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।जगदीशपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भाई दिनेश ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा है कि तत्काल आपदा कोष से स्वजनों को सहायता प्रदान की जाए।