जगदीशपुर में शहीदों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च
सारथी सेना ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर।सारथी सेना जगदीशपुर की ओर से चीन व भारत के बीच हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नगर में कैंडल मार्च निकाला। ऐतिहासिक किला परिसर स्थित वीर कुंवर सिंह द्वार के पास खड़े होकर शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।मार्च का अगुवाई पप्पू यादव यदुवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कड़े रुख अपनाकर दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद करे।

आखिर कब तक हमारे देश के जवान शहीद होते रहेंगे। इससे अच्छा है कि आर पार की लड़ाई लड़ के दुश्मनों पर विजय प्राप्ति करें। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे। मौके पर सुनील कुमार पंडा,केमिकल अली, कुमार यादव, मनदीप यादव, मनोज कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, सोनू कुमार चौधरी ,पशुराम, सुरेंद्र यादव ,भाई अवधेश, मनीष यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।