विभिन्न मांगों को लेकर सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में किया धरना-प्रदर्शन
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा – जिले के कहरा प्रखंड कार्यालय परिसर में सेविकाओं ने विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन का अगुवाई करते हुए सेविका के जिला अध्यक्ष गुड़िया कुमारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सीमा कुमारी के द्वारा सरकार से मांग किया गया है कि हमलोग अपनी पोषक क्षेत्र में हर तरह की विकट समय और समस्याओं में सेवा देते रहते हैं लेकिन फिर भी सरकार द्वारा हमारे मानदेय सहित सुविधा में बढ़ोतरी नहीं कर रही है

जिसके कारण हम सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सरकार द्वारा हमारी मानदेय बढ़ोतरी करने एवं अन्य सरकारी कर्मियों की तरह टीए-डीए सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराएं। मौके पर रंजू कुमारी, शशि कला कुमारी, पूजा कुमारी, सुगंधा कुमारी, शकुंतला गुप्ता, उषा कुमारी, ममता कुमारी, रानी देवी सहित अन्य मौजूद रही।